*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा *पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बलरामपुर* में *जनसुनवाई* में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए *शिकायतकर्ताओं/आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों* को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा प्रत्येक प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

🔹 *प्रत्येक मामले में संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश* दिए गए कि वे *समयबद्ध, प्रभावी एवं विधिक कार्यवाही* सुनिश्चित करें।
🔹 *राजस्व संबंधी मामलों* में त्वरित समाधान हेतु *पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें* गठित कर, संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर, *गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण* के निर्देश प्रदान किए गए।
📌 *यह जनसुनवाई कार्यक्रम आम जन की समस्याओं के निराकरण में पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता एवं तत्परता का परिचायक है।*




































