Home देश-दुनिया Who Is Nazneen Munni: बांग्लादेश में पत्रकार नाजनीन मुन्नी को कट्टरपंथियों से...

Who Is Nazneen Munni: बांग्लादेश में पत्रकार नाजनीन मुन्नी को कट्टरपंथियों से धमकी

8
News Desk

Who Is Nazneen Munni—:यह सवाल इन दिनों बांग्लादेश में तेजी से बढ़ती हिंसा और मीडिया पर हो रहे हमलों के बीच चर्चा में है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, हिंसक प्रदर्शन और उग्र माहौल के बीच जानी-मानी पत्रकार नाजनीन मुन्नी की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। कट्टरपंथी समूहों ने ग्लोबल TV बांग्लादेश की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को पद से हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर चैनल के ऑफिस को जला दिया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  रेहरा बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0234/25 धारा 137(2)/ 87/ 64(2)M BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

21 दिसंबर 2025 को खुद को एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट का सदस्य बताने वाले कुछ युवक ढाका के तेजगांव स्थित ग्लोबल TV के ऑफिस पहुंचे। उन्होंने चैनल प्रबंधन से साफ कहा कि अगर नाजनीन मुन्नी को हटाया नहीं गया, तो ‘प्रथम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ की तरह ऑफिस में आग लगा दी जाएगी। इनका आरोप था कि उस्मान हादी की मौत की कवरेज में चैनल ने निष्पक्षता नहीं बरती। इस घटना की पुष्टि संगठन के अध्यक्ष रिफत राशिद ने भी की, जिन्होंने बताया कि एक सदस्य मेमोरेंडम देने ऑफिस गया था।

यहां भी पढ़े:  पूर्वांचल के कद्दावर नेता पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा के 'धुरंधर'।*

नाजनीन मुन्नी ने बताया कि घटना के वक्त वह ऑफिस में मौजूद नहीं थीं। बाद में 7–8 युवाओं ने चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद हुसैन से मुलाकात कर उन्हें हटाने की मांग की और अवामी लीग समर्थक होने का आरोप लगाया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में इस धमकी की जानकारी सार्वजनिक की।

यहां भी पढ़े:  मैक्रो ने चीन में जाकर जिनपिंग को दी धमकी, दुनिया में मच गया हड़कंप

Who Is Nazneen Munni—वह बांग्लादेश की चर्चित पत्रकार हैं और वर्तमान में ग्लोबल TV की न्यूज हेड हैं। इससे पहले वह DBC न्यूज में असाइनमेंट एडिटर रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत मौजूदगी है और 2024 से पहले वह शेख हसीना सरकार की आलोचना को लेकर भी मुखर रही हैं। मौजूदा घटनाक्रम ने बांग्लादेश में मीडिया की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com