स्वेटर व स्टेशनरी किट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

12
Advertisement

नानपारा मे मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा द्वारा निःशुल्क ड्रेस व स्टेशनरी का वितरण

मुकेश टेकरीवाल
नानपारा, बहराइच। सरस्वती ज्ञान मंदिर स्टेशन रोड नानपारा में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति द्वारा अध्यनरत छात्र छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस व स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस दौरान महिला शाखा अध्यक्ष अनामिका टेकरीवाल के नेतृत्व में लगभग 85 छात्र छात्राओं को स्वेटर व स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। स्वेटर व स्टेशनरी किट पाकर बच्चों के चेहरों पर जहां मुस्कान दिखी वहीं स्कूल प्रबंधन नें इस कार्य की जमकर सराहना किया। इस मौके पर सीमा टेकरीवाल, सोनल, अनुजा, अनुज टेकरीवाल, सरिता मनीरामका, रोली मनीरामका, विनीता, शिल्पी, रंजना डालमिया, नमिता खेमका सहित कई लोग मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी ने दिया अरबों का दान, अमेजन में 43 प्रतिशत घटाई हिस्सेदारी

मुकेश टेकरीवाल

Advertisement