पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में महिला थाना पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्रीमती हंसमती, मय टीम के प्रयासों से पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ विदाई कराई गई, यह प्रकरण काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदों को भुलाकर दंपति आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए । दोनो परिवारों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

































