रिपोर्ट प्रवीण कुमार मिश्रा
माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

अटल जी के जीवन पर आधारित भाषण, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले 10 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

श्रावस्ती। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर जिले में धूमधाम से इस बार भी ’’सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज लखनऊ से देश के मा0 प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने ’’राष्ट्र प्रेरणा स्थल’’ का लोकार्पण कर स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी। उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में धूमधाम से अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया। जिसका मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, मा0 जिलाध्यक्ष डा0 मिश्रीलाल वर्मा, मा0 विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित एवं स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल सम्बोधन को भी देखा व सुना गया। उक्त कार्यक्रम के तहत ही जनपद के विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित भाषण, एकल काव्यपाठ एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले 10 छात्र-छात्राओं को माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं चेक देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन का प्रतीक थे, राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में का रूप देना और सुशासन के लक्ष्यों के लिए हरसंभव प्रयास करना उनका ध्येय था। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया था और आज सुशासन दिवस के रूप में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है।
मा0 जिलाध्यक्ष ने कहा कि ने अटल जी की स्मृतियां समूचे भारत वासियों के लिए नई जीवंतता का प्रमाण है। अटल जी देश में सुशासन के मॉडल और राजनीति के प्रतीक माने जाते हैं। उनका छह दशकों का राजनीतिक जीवन शुचिता, पारदर्शिता व ईमानदारी का प्रतीक है। आज उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सुशासन और सामाजिक विकास के लिए अटल जी के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें मनुष्य की सेवा करने का अवसर मिलता है, उनके प्रति निष्ठावान, ईमानदार, पारदर्शी, सहज, सरल होना चाहिए। प्रशासनिक पारदर्शिता और जनकल्याण के प्रति शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसलिए प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करके आमजन की सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शंकर दयाल पाण्डेय, दिवाकर शुक्ला, सुभाष सत्या, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी/कर्मचारीगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।












