एशिया कप का 41 साल का इतिहास, जानें कब-कब भारत ने लहराया परचम और कितनी बार बना चैंपियन?

0
Advertisement

2025 एशिया कप अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. महज़ 2 दिन बाद इसका फाइनल खेला जाएगा. इस बार का 17वां संस्करण 9 सितंबर से यूएई (UAE) की सरजमीं पर शुरू हुआ था. ओपनिंग मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया, जबकि खिताबी जंग 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली है.

 

इस टूर्नामेंट में पहली बार 8 देशों ने हिस्सा लिया. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें मैदान में उतरीं. भारतीय टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है और अब तक 8 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. पिछली बार 2023 में वनडे फॉर्मेट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था.

यहां भी पढ़े:  हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा में सम्पन्न ।

 

कब-कब भारत बना एशिया कप का बादशाह?

 

एशिया कप के आंकड़े बताते हैं कि भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं श्रीलंका 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) यह खिताब जीतकर दूसरी सबसे सफल टीम रही है. पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ 2 बार (2000 और 2012) खिताब पर कब्ज़ा जमाया है.

यहां भी पढ़े:  *थाना ललिया पुलिस द्वारा हत्या करने के प्रयास से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल बलरामपुर भेजा गया*

 

बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट सबसे कड़वा रहा है. तीन बार फाइनल तक पहुंचने के बावजूद उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है.

 

एशिया कप का 41 साल पुराना इतिहास

 

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक 16 संस्करण पूरे हो चुके हैं. इनमें से 14 बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में और 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. पहला एशिया कप भी यूएई में खेला गया था, जहां भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहला खिताब जीता था.

यहां भी पढ़े:  थाना को0 देहात मिशन शक्ति टीम द्वारा यस यस इण्टर कालेज में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जागरूक किया गया ।*

 

  • इसके बाद 1986 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने का इतिहास रचा. तब से यह टूर्नामेंट एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित आयोजन बन चुका है, जिसका हर बार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार करते हैं.
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here