26 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले एक बड़ी घोषणा की और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजने का कार्यक्रम शुरू किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नवरात्रि के इस पावन पर्व पर बिहार की नारी शक्ति के साथ जुड़कर उनकी खुशियों में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। आपका आशीर्वाद हम सबके लिए एक बड़ी शक्ति है।”
पीएम ने इस योजना को महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे बेटियों और बहनों के सपनों को पंख मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना में अब तक 75 लाख महिलाओं को जोड़ा जा चुका है। इस चरण में सभी के बैंक खातों में एक साथ 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, “जब कोई बहन या बेटी स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को उड़ान मिलती है और समाज में उसका सम्मान बढ़ता है।”
नीतीश सरकार की इस योजना को पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में बिहार में भ्रष्टाचार और असुरक्षा थी, खासकर महिलाओं के लिए। उन्होंने कहा, “आरजेडी के शासन में महिलाओं को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ी। नीतीश राज में बेटियां अब सुरक्षित हैं।”
पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई नीतियां पूरे समाज को लाभ पहुंचाती हैं। उन्होंने उज्ज्वला योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि यह महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है। इसीलिए सरकार ने सवा चार लाख स्वास्थ्य शिविर गांव-गांव और कस्बों में लगाकर खून की कमी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच सुनिश्चित की है।