शारदीय नवरात्रि मेला की शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, आज पुलिस महानिरीक्षक (IG) देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक (SP) बलरामपुर विकास कुमार ने तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
सुरक्षा और सुविधा को लेकर दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में गहन भ्रमण किया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मेला कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, बैरियर और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने तीर्थ स्थल और मंदिर गौशाला की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मंदिर सुरक्षा परिसर सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे मेला अवधि के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे।