महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामनगर में आज शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहाँ ग्रामीणों ने चोरी के इरादे से घूम रहे दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों युवक गांव में संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। शक होने पर जब लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो वे भागने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को पकड़ा गया। मौके पर पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब न देने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी धुनाई कर दी।