01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ0 जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दुर्विजय थाना को0 गैंसडी के कुशल नेतृत्व में-

13
Advertisement

थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा मामला संख्या 771/25/99 धारा 7/16 P.F. Act से सम्बन्धित 01 वारंटी अभियुक्त बाबादीन पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी कन्हईडीहवा थाना कोतवाली गैंसडी जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
बाबादीन पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी कन्हईडीहवा थाना कोतवाली गैंसडी जनपद बलरामपुर

यहां भी पढ़े:  * *प्रतापगढ़: आचार्य राजन जी महाराज के मुखारविंद से हो रही है राम कथा अमृत वर्षा में भक्त आस्था भक्ति श्रद्धा से हो रहे हैं भाव विभोर*... * श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़, * इस राम कथा के आयोजक आनंद पांडे भी इस समय बटोर रहे हैं खूब सुर्खियां... * जिस तरह से निस्वार्थ भाव बिना आसक्ति के बड़े पुरुषार्थ से आनंद पांडे ने इस विहंगम आयोजन को आम जन के लिए सुलभ बनाया है... * इससे वह बहुत अल्प समय में लोगों के बीच बड़ी शिद्दत से हो गए हैं प्रसिद्ध। * धन की वास्तविक सद्गति परमार्थ और धर्मार्थ में उपयोग होने वाले धन की होती है। * धन संग्रह की मनःस्थिति मनुष्य में जहां तमाम विकारों को जन्म दे देती है, * वही लोक कल्याण के लिए किए गए धन के उपयोग से उस व्यक्ति की यश कीर्ति लोक परलोक दोनों जगह पर फैलती है। * बहुत कम उम्र के युवा आनंद पांडे महाराष्ट्र में व्यवसाय करते हैं। * उन्होंने अपने अंदर की स्वाभाविक आस्था भक्ति और श्रद्धा से सभी का दिल जीत लिया है। * इस कथा के बीच में ही उन्होंने घोषणा की है... * अंतरराष्ट्रीय व्यास प्रदीप मिश्रा की भी कथा का आयोजन परानुपुर की धरती पर होगा।

गिरफ्तारकर्ता टीम
उ0नि0 श्री नवनीत सिंह
कां0 राजकुमार सिंह

Advertisement