श्री कुँवर अनुपम सिंह, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में, आज एम.जी.ए
स. कॉलेज सुलतानपुर, में कैम्प कर रहे छात्रों को जागरुक किया गया।
कैम्प में यातायात निरीक्षक द्वारा कॉलेज के एन.सी.सी. (NCC) कैडेट्स को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराया गया। छात्रों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का उपयोग, तेज़ रफ़्तार से बचने, और नशे में ड्राइविंग न करने जैसे आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

यातायात निरीक्षक ने छात्रों को यह भी बताया कि वे न केवल स्वयं इन नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रेरित करें। छात्रों ने इस जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और यातायात नियमों के पालन की शपथ ली।

















