श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान एक वैवाहिक विवाद को संवाद, समझदारी और आपसी विश्वास के माध्यम से सुलझाया गया। पति-पत्नी के बीच उत्पन्न मतभेदों को शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए समाप्त कर सुलह समझौते पर सहमति बनाई गई।
बैठक में उप निरीक्षक शिवशरण गौड़, मुख्य आरक्षी अखिलेश यादव, महिला आरक्षी नीतू कुशवाहा, महिला आरक्षी ऋचा शुक्ला तथा सोहनलाल मिश्रा संभ्रांत व्यक्ति भिनगा की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बातें ध्यानपूर्वक सुनी गईं तथा आपसी सहमति से विवाद का समाधान कराया गया। सुलह के उपरांत दंपति ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नई शुरुआत की। पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर संपर्क बनाए रखा जाएगा ताकि सुलह को स्थायी रूप से सफल बनाया जा सके और परिवार में स्थायी सौहार्द बना रहे। सुलह समझौता विवरण
वादी – रईस अहमद की पत्नी निवासी ग्राम भरथा कलां, पुलिस चौकी राजपुर मोड़ थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती
प्रतिवादी – रईस अहमद पुत्र शहजादा निवासी ग्राम भरथा कलां, पुलिस चौकी राजपुर मोड़, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती




















