उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न

श्रावस्ती। प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से 05 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल एवं कम्बल प्रदान किया। इसके उपरान्त मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक की। बैठक में मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों सख्त निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विगत दिनों मा0 प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में जो भी बैठकें हुई है, उनमें दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पात्रों को सरकार की योजनाओ का लाभ समय से मिले, इसका ध्यान रखा जाए। शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे श्रावस्ती को आकांक्षी जनपदों की श्रेणी से विकसित जनपदों की श्रेणी में लाया जा सके।
बैठक के दौरान मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर पात्रता के आधार पर आच्छादित किया जा रहा है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जिले का विकास करें और यह भी ध्यान रखे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाये। उन्होंने ये भी कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मा0 उपमुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ को धरातल पर उतारकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है, उनका सभी अधिकारी अक्षरशः अनुपालन कर विशेष रूचि लेकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से पात्रता के आधार पर जन-जन को लाभान्वित करें।
इस दौरान मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता भी किया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो गरीब कल्याण के लिए, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। श्रावस्ती भगवान बुद्ध की धरती है। जिस धरती पर 42 देशों के बौद्ध मठ बनें है, वहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है। हमारी सरकार रोजगार के लिए पर्यटन को पर्याय मानती है। इसलिए यहां चाहे रेल नेटवर्क हो या हवाई नेटवर्क हो उसको मजबूत करने में हमारी सरकार ने प्राथमिकता प्रदान की है। जिससे जनपद का सर्वांगीण विकास किया जा सके। 
उक्त अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष डॉ0 मिश्रीलाल वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र सहित विभिन्न विभागों विभागाध्यक्ष सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
































