गृह मंत्री अमित शाह के काफिले में सुरक्षा चूक; अज्ञात कार घुसने से मचा हड़कंप

1
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह फिलहाल चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कई बड़े नेता यहां अपना दौरा कर रहे हैं। अमित शाह भी इसी कड़ी में पटना में मौजूद थे और सराय रंजन के लिए निकलने वाले थे।

यहां भी पढ़े:  रानी दुर्गावती की जयंती: शाह ने कहा-राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करती है वीरांगना की जीवनगाथा

पटना एयरपोर्ट के करीब अमित शाह के काफिले के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी। अचानक एक अज्ञात कार उनके मोटरकेड में प्रवेश कर गई। यह घटना सुरक्षा बलों के लिए एक गंभीर चूक साबित हुई। पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड तुरंत सतर्क हुए और घटना पर नियंत्रण पाने के लिए कार्रवाई की।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा 10 वर्ष का कठोर कारावास व 28,000 रु का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।*

घटना के समय सुरक्षा दल ने फौरन एक्शन लेते हुए अज्ञात कार को काफिले से साइड किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आपात चेतावनी दी और काफिले को सुरक्षित बनाए रखा। नतीजा यह हुआ कि गृह मंत्री अमित शाह बिना किसी व्यवधान के पटना एयरपोर्ट तक पहुंचे।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह घटना राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सुरक्षा में इस तरह की चूक सवाल खड़े करती है और इसके प्रभाव पर व्यापक चर्चा हो रही है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में दो समुदायों में कहासुनी के बाद मारपीट, लाठी-डंडे चले, मिर्च पाउडर फेंकने का आरोप; दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
Advertisement