केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह फिलहाल चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कई बड़े नेता यहां अपना दौरा कर रहे हैं। अमित शाह भी इसी कड़ी में पटना में मौजूद थे और सराय रंजन के लिए निकलने वाले थे।
पटना एयरपोर्ट के करीब अमित शाह के काफिले के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी। अचानक एक अज्ञात कार उनके मोटरकेड में प्रवेश कर गई। यह घटना सुरक्षा बलों के लिए एक गंभीर चूक साबित हुई। पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड तुरंत सतर्क हुए और घटना पर नियंत्रण पाने के लिए कार्रवाई की।
घटना के समय सुरक्षा दल ने फौरन एक्शन लेते हुए अज्ञात कार को काफिले से साइड किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आपात चेतावनी दी और काफिले को सुरक्षित बनाए रखा। नतीजा यह हुआ कि गृह मंत्री अमित शाह बिना किसी व्यवधान के पटना एयरपोर्ट तक पहुंचे।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह घटना राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सुरक्षा में इस तरह की चूक सवाल खड़े करती है और इसके प्रभाव पर व्यापक चर्चा हो रही है।