*घटना का विवरण:-*
दिनांक 20.05.2025 को वादी श्री कुलदीप सिंह पुत्र उमापाल सिंह नि0ग्राम गुरजीगंज मश0 गैजहवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा विगत रात्रि के समय वादी के चचेरे भाई अजय प्रताप सिंह के घर में घुसकर आलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात व मोबाईल तथा नगद रूपये चुरा ले गये है। उक्त सूचना पर मु0अ0सं0-178/2025 धारा-305A/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतीश्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 178/2025 धारा 317(2) BNS थाना को0देहात जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्त अर्जुन चौहन पुत्र शिव बालक निवासी ग्राम गोवा मझारा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी को एक मोबाईल व नकद ₹150/- के साथ ग्राम गंगनार के सामने रोड किनारे पुल के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
अर्जुन चौहन पुत्र शिव बालक निवासी ग्राम गोवा मझारा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी
*गिरफ्तारी का स्थानः-* ग्राम गंगनार के सामने रोड किनारे पुल पर
*पूछताछ का विवरणः –*
पूछताछ में अभियुक्त अर्जुन चौहान ने बताया कि यह मोबाईल चोरी का है, जिसे उसने आज सुबह रमईडीह से राह चलते एक अज्ञात व्यक्ति से ₹1500/- में खरीदा है। उसने मोबाईल में सिम नहीं लगाया क्योंकि यह चोरी का है और वह इसे अपने गांव ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचने की फिराक में था। मोबाईल का लॉक खुला हुआ था।
मॉडल व IMEI की तस्दीक करने पर यह मुकदमा अपराध संख्या 178/2025 में चोरी गये मोबाईल के ही होने की पुष्टि हुई ।
*बरामदगी*
अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया –
1.एक वीवो मोबाईल (मॉडल OPPO F11 Pro, बिना सिम कार्ड)
2.नकद ₹150/-
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1. उ0नि0 अनुप कुमार सिंह (थाना को0 देहात, बलरामपुर)
2. हे0का0 अखिलेश चौधरी (थाना को0 देहात, बलरामपुर)
3. का0 अजीत सिंह (थाना को0 देहात, बलरामपुर)
4. का0 सुरेन्द्र कुमार (थाना को0 देहात, बलरामपुर)