बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी करने वाले 04 अन्तर्जनपदीय चोरों को चोरी गये माल के साथ किया गया गिरफ्तार*

5
Advertisement

 
[advance_newsticker_shortcode title=”News” per_page_item=”3″ post_type=”page” title_color=”#fff” title_bg_color=”#000″ items_color=”blue” items_bg_color=”#fff” items_hover_color=”#fff” effect_type=”fade”, controls”on”]

 

थाना स्थानीय पर श्री धर्मेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र रामबुझावन निवासी सोनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर 50,000 रू नगद व जेवर व अन्य सोने के गहने चुरा ले गए जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 327/2025 धारा- 305(a)/331(4) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतीश्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-

यहां भी पढ़े:  महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर जनपदीय कांफ्रेंस आयोजित

 

थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 327/2025 धारा 305(ए),331(4),317(2) BNS से सम्बन्धित अभियुक्त 1. दलजीत चौहन पुत्र रामदुलारे चौहान निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी 2.रंजीत उर्फ रंगा पुत्र देशराज निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी, 3.अरबिन्द पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी 4. लक्की सोनी उर्फ परवेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम नहरवल थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को फुलवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

यहां भी पढ़े:  Theme Horse

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*

1. दलजीत चौहन पुत्र रामदुलारे चौहान निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी

2. रंजीत उर्फ रंगा पुत्र देशराज निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी,

3. अरबिन्द पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम गोवा मझारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी

4. लक्की सोनी उर्फ परवेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम नहरवल थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर

 

*बरामदगी*

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया –

• 01 जोड़ी सफेद धातु की पायल

यहां भी पढ़े:  पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित किया गया

• 01 गले की माला (पीली धातु का लाकेट लगा हुआ)

• 01 जोड़ी पीली धातु का कान का बाला

• 01 पीली धातु का मांग टीका

• 02 सफेद धातु के सिक्के (GEORGE V KING EMPEROR अंकित)

• नकद ₹7000/-

 

*गिरफ्तार कर्ता टीम*

1. उ0नि0 अमित चौहान (प्रभारी टीम) थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

2. व0उ0नि0 अरुण कुमार पाटिल थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

3. हे0का0 ऋतुराज यादव थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

4. का0 अभय मौर्या थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

5. का0 संजय थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

6. का0 योगेन्द्र पाल थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

7. का0 सत्येन्द्र कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

Advertisement