हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब प्रशासन की कार्यवाही शुरू।

1
Advertisement

 

 

रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।

 

मिठौरा ब्लाक के मदनपुरा गोसदन में हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पशुओं की दयनीय हालत और अव्यवस्था को लेकर उठे सवालों के बाद, प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।अब गोसदन में गोवंश के इलाज में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है। इस टीम में डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. वीके सिंह और डॉ. एसएन भट्ट शामिल हैं, जो लगातार गोवंश की सेहत पर नजर रख रहे हैं और उनका इलाज कर रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक, फिलहाल 42 गायों में से दो गायें ‘अफरा’ रोग से पीड़ित थीं, जिनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। बाकी सभी गायें स्वस्थ बताई गई हैं।प्रशासन ने गोसदन की व्यवस्था को सुधारने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। अब गोसदन की 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए कुल 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि इन कैमरों की मदद से किसी भी तरह की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।यह कार्रवाई दिखाती है कि प्रशासन अब गोवंश की देखभाल को लेकर गंभीर है और आने वाले समय में गोसदन की स्थिति में और सुधार की उम्मीद है।

यहां भी पढ़े:  उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड होगा खत्म, अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी, ऐसा करने वाला बना पहला राज्य
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here