*
रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।
महाराजगंज ।जिले के निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे, निचलौल महाराजगंज मार्ग पर स्थित ग्राम मदनपुरा के सरस्वती देवी महाविद्यालय के पास, एक अज्ञात वाहन ने 35 वर्षीय मनोहर को जोरदार टक्कर मार दी। मनोहर, जो नेपाल के अठीलही, बेलाटरी गांव के रहने वाले हैं, सिंदुरिया से निचलौल की ओर लौट रहे थे।टक्कर इतनी भीषण थी कि मनोहर सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद मामले की पूरी जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के नियमों और रात्रि में वाहनों की तेज रफ्तार पर गंभीर सवाल उठाती है।