मेरठ के घंटाघर क्षेत्र में सोमवार को नशे में धुत दो युवकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें समझाने और वहां से भगाने का प्रयास किया तो दोनों युवकों ने उल्टा सिपाही पर हमला करने की कोशिश की। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई और बाद में वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक घंटाघर के पास नशे की हालत में उत्पात मचा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर डांटा तो वे आगबबूला हो गए। हंगामे के दौरान दोनों ने अपनी शर्टें उतार दीं और एक सिपाही के पीछे दौड़ पड़े। जान बचाने के लिए सिपाही दुकानों के चबूतरे पर चढ़ गया, जहां आगे बैरिकेडिंग लगी हुई थी। गुस्से में भरे नशेड़ियों ने बैरिकेडिंग उठाकर सिपाही पर फेंकने की कोशिश की।
उसी समय आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। उन्होंने दोनों युवकों को समझाकर वहां से भगा दिया। घटना के दौरान किसी राहगीर ने लगभग 1 मिनट 15 सेकंड का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो सामने आने के बाद देहली गेट थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर दोनों नशे में धुत युवकों की पहचान की जा रही है। पहचान होने पर उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने और पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से घंटाघर क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

































