अलीगढ़ (Aligarh) पहुंचे उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने मदरसों में हो रही अनियमितताओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कई लोग मदरसे खोलकर तालीम देने के बजाय ‘नोट छापने’ का काम करने लगे हैं। राजभर ने साफ कहा कि मदरसे शिक्षा का माध्यम हैं और इन्हें अपने मूल उद्देश्य तालीम पर ही ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब विदेशी फंडिंग की जांच होती है और सच्चाई सामने आती है, तो विपक्ष इसे मुस्लिमों के उत्पीड़न का मुद्दा बना देता है।
मुरादाबाद मदरसा प्रकरण पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद के एक मदरसे में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने और टीसी काटकर देने के मामले में मंत्री राजभर ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजभर ने कहा कि मदरसों को विवादों में पड़ने के बजाय शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा
कैबिनेट मंत्री ने अलीगढ़ में विभागीय समीक्षा बैठक की और बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से पांच करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं की मांग की गई है। अस्पताल, कॉलेज, सद्भावना मंडप, छात्रावास और स्टेडियम जैसी परियोजनाओं के प्रस्ताव चारों जिलों से एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें शीघ्र शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पंचायत सहायकों की भर्ती और स्वच्छता पर विशेष जोर
बैठक के दौरान मंत्री ने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के पद खाली हैं, वहां शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। राजभर ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें आजादी दी, और अब स्वच्छता की आजादी का सपना सरकार साकार कर रही है। डीपीआरओ यतेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि जिले में 845 पंचायत भवन क्रियाशील हैं, पंचायत सहायकों की भर्ती अंतिम चरण में है, और अधिकांश निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी भी विभाग में काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


































