उपजिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामवलियों की तैयारी के सम्बन्ध में की गई बैठक

12
Advertisement

श्रावस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गोरखपुर-फैजावाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामवलियों की तैयारी के सम्बन्ध में जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मन्त्री के साथ अपर जिलाधिकारी कक्ष में बैठक की गई।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रति उपलब्ध कराते हुये अवगत कराया गया कि आयुक्त, गोरखपुर मण्डल गोरखपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशानुसार विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली की तैयारी हेतु अधिक से अधिक संख्या में पात्र शिक्षकों को नाम शिक्षक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु फार्म-19 भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय, श्रावस्ती एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी/पदाभिहित अधिकारी, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 06.11.2025 तक या उससे पूर्व जमा कर दें।
शिक्षक निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार की शिकायत के लिये भी उक्त अधिकारियों को नामित किया गया है। शिक्षक निर्वाचक नामावलियां फोटोयुक्त तैयार करायी जायेंगी। निर्वाचक नामावली नये सिरे से तैयार करायी जाती है, इसलिए ऐसे सभी व्यक्तियों, जिनके नाम गत् निर्वाचन के दौरान निर्वाचक नामावली में शामिल किये गये थे, से भी निर्धारित प्रारूप में नये आवेदन जमा किया जाना है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की गयी है। उक्त पोर्टल पर आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। उन्होने यह भी बताया कि विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामवलियों के नये सिरे से पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (3) के अर्न्तगत नोटिस पूर्व में व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 (4) के अर्न्तगत प्रथम नोटिस जनपद के समस्त दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा चुका है एवं उसकी एक प्रति समस्त सम्बन्धित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्राप्त भी कराया जा चुका है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री से यह भी अपेक्षा किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सम्बन्ध में जारी कार्यक्रम में अनुसार समय से पात्र शिक्षकों का नाम शिक्षक निर्वाचक नामावली में फार्म-19 के माध्यम से सम्मिलित किये जाने हेतु अपने स्तर से भी कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया तथा यह भी अपेक्षा किया गया कि फार्म-19 नियमानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 27 (5) (ख) के अनुसार किसी व्यक्ति को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत होने के लिए निर्दिष्ट शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।बैठक में जिलामंत्री भारतीय जनता पार्टी अरूण पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस यशोदा नन्दन शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी दिनेश कुमार पासवान, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सर्वजीत यादव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अंकिता शाही, कनिष्ठ सहायक, जिला निर्वाचन कार्यालय मकसूद अहमद सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  शिकायतों को सूचीबद्ध कर निस्तारित कराएं अधिकारीगण-जिलाधिकारी
Advertisement