महराजगंज।ज़िले में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई और अनूठी पहल की है। जिलाधिकारी (DM) संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को खुद टोल-फ्री नंबर के माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। यह ज़िले में अपनी तरह का पहला प्रयोग है, जिसका उद्देश्य लोगों को बिना किसी संकोच के अपनी बात सीधे जिला प्रमुख तक पहुंचाने का अवसर देना है।
*37 कॉल आए, जमीनी समस्याओं पर हुई चर्चा।*
निर्धारित समय के भीतर, जिलाधिकारी को कुल 37 फोन कॉल प्राप्त हुए। इन कॉल्स में ज़िले की सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों—महराजगंज, पनियरा, फरेंदा, निचलौल और सिसवा—के लोगों ने भागीदारी की।
इन संवादों के दौरान एसआईआर से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव, प्रक्रियात्मक शिकायतें, और जमीनी स्तर पर आ रही वास्तविक समस्याएं सामने आईं।
*निर्भीक होकर जनता ने दिया फीडबैक।*
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि यह फीडबैक अभियान ज़मीन पर एसआईआर कार्य की वास्तविक स्थिति को जानने और पूरी प्रक्रिया में आवश्यक सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि प्राप्त शिकायतों में किसी भी व्यक्ति का नाम शामिल नहीं किया गया है, जिसके कारण लोगों ने पूरी निर्भीकता के साथ अपनी बात और शिकायतें रखीं।डीएम ने आश्वस्त किया कि टोल-फ्री नंबर पर प्राप्त हुई सभी शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लिया गया है और उनके आधार पर उचित और समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी।
*संवाद रहेगा जारी, समय पर पूरा होगा SIR कार्य।*
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने यह भी घोषणा की है कि एसआईआर कार्य को समयबद्ध और सुचारु रूप से पूरा करने के लिए जनता के साथ इस प्रकार का सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन की इस पहल से ज़िले में एसआईआर प्रक्रिया के बेहतर क्रियान्वयन की उम्मीद जगी है।

































