62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग का शुभारंभ एवं प्लम्बिंग कोर्स का समापन।

5
Advertisement

62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज गब्बापुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 250 ग्रामीण युवाओं हेतु प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग का विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का संचालन सहायक उपनिरीक्षक विजय राम द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने प्रभावी मंच संचालन से मुख्य अतिथियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं ग्रामीण नागरिकों में देशभक्ति और उत्साह की भावना का संचार किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री साकेत मिश्रा, विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि एसएसबी द्वारा संचालित यह प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग ग्रामीण युवाओं को विभिन्न सुरक्षा बलों में भर्ती हेतु पूर्ण रूप से तैयार करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण अवधि में युवाओं को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा तथा चिकित्सा परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ कराई जाएँगी, जिससे वे भर्ती के योग्य बन सकें।मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा ने एसएसबी द्वारा संचालित नागरिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने 250 बेरोजगार ग्रामीण युवा-युवतियों को प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अगले चरण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्लम्बिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 25 ग्रामीणों को मुख्य अतिथि श्री साकेत मिश्रा एवं कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण द्वारा प्रमाणपत्र एवं प्लम्बिंग टूल किट प्रदान किए गए।कमांडेंट महोदय ने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एसएसबी द्वारा संचालित ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट श्री अमित कुमार, श्री एच. नाबाचंद सिंह, निरीक्षक अमित कुमार राठौड़ सहित वाहिनी के अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री अमित कुमार शुक्ला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, प्रेरणा फाउंडेशन के संस्थापक श्री संजय श्रीवास्तव, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  शिकायतों को सूचीबद्ध कर निस्तारित कराएं अधिकारीगण-जिलाधिकारी
Advertisement