62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा द्वारा अनुशासन एवं देशभक्ति पर जन-जागरूकता सभा का आयोजन

4
Advertisement

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा द्वारा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गाबापुर में एक जन-सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने की। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों, युवाओं एवं युवतियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया तथा युवाओं को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित किया। कमांडेंट महोदय ने कहा कि अनुशासन ही सफलता का आधार है और सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिक राष्ट्र की पहली सुरक्षा पंक्ति हैं, अतः उनकी जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है।जनसभा के दौरान विद्यार्थियों को एसएसबी के कार्य, सीमांत सुरक्षा की महत्ता, तथा राष्ट्रहित में नागरिकों की भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अमित कुमार, सहायक कमांडेंट, एच. नाबाचंद सिंह, सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं एसएसबी के अन्य जवान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 62वीं वाहिनी द्वारा ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा, सदभाव एवं राष्ट्रभक्ति को और सशक्त बनाया जा सके।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज:सोशल मीडिया पर मां दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी, हिंदू संगठनों में आक्रोश
Advertisement