पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा समग्र अभियान के तहत वांछित/वारंटी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*।

0
Advertisement

 

 

 

 

थाना बल्दीराय

थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित बाद संख्या-7803/23 राज्य बनाम रामदुलारे आदि अ0सं0 151/99 धारा 353/504/506 भा0द0वि0 थाना बल्दीराय सुलतानपुर मे वारण्टी 1. लालबहादुर पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम लंगड़ी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर तथा संख्या 4916/24 राज्य बनाम करिया धारा 323/504/506 थाना बल्दीराय सुलतानपुर के वारण्टी 1. करिया पुत्र तुलसीराम निवासीग्राम पूरे सुकाल तुलसीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को उनके पेश दरवाजे से हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

 

 

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण-

1.उ0नि0 अनिल सक्सेना

2.उ0नि0 सुनील सिंह यादव

3.हे0का0 सुशील

4.हे0का0 अभिषेक सिंह

5.हे0का0 कृष्ण कुमार यादव

6.का0 दीपक कटियार

7. का0 अमित कुमार

 

 

*थाना धम्मौर*

थानाध्यक्ष मती अंजू मिश्रा थाना धम्मौर के कुशल पर्येक्षण में व0उ0नि0 श्री जमील अहमद खाँ मय हमराहीयान उ0नि0 श्री हरिकेश बहादुर सिंह के फौजदारी वाद संख्या 5342/2025 मु0अ0सं0 333/2020 धारा 323/325/504 भादवि ता0पेशी 15.10.2025 सम्बन्धित न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0- 18 महोदय जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. बब्बन कोरी पुत्र खुन्नू निवासी ग्राम बसई का पुरवा करमचन्द्रपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर व फौ0वा0सं0 7694/2025 मु0अ0स0 004/1999 बनाम श्रीमती अनारा देवी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0- 18 महोदय जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्तागण 1. अनारा देवी पत्नी भवानी प्रसाद श्रीवास्तव 2. कु0 नीलम पुत्र भवानी प्रसाद निवासी ग्राम नरही थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर जो काफी दिनो से फरार चल रहे थे जो माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी पर नहीं जा रहे थे । उक्त सभी अभियुक्तगण को आज दिनांक 28.09.2025 को गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

यहां भी पढ़े:  कब है करवा चौथ? : सुहागिन महिलाएं व्रत में रखें ये खास ध्यान, न पहने इस रंग के कपड़े

नाम पता अभियुक्तगणः-

1. बब्बन कोरी पुत्र खुन्नू निवासी ग्राम बसई का पुरवा करमचन्द्रपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 51 वर्ष

2. अनारा देवी पत्नी भवानी प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम नरही थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र 60 वर्ष

3. कु0 नीलम पुत्र भवानी प्रसाद निवासी ग्राम नरही थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 38 वर्ष

यहां भी पढ़े:  थाना गोसाईगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम नटौली में चौपाल लगाकर पर मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया ।*

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

1. व0उ0नि0 जमील अहमद खा

2. उ0नि0 श्री हरिकेश बहादुर सिंह

3. का0 अजय कुमार राना

4. का0 अक्षय कुमार

5. म0का0 हेमलता

 

 

*थाना मोतिगरपुर*

थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर NBW वारण्टी 1. बाबूराम उर्फ रामयज्ञ पुत्र बद्री निवासी भटपुरा शाहपुर लपटा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

 

2-थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर NBW वारण्टी 1. जगजीवन राम पुत्र लखईदास निवासी मलवा पहाडपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को मा0 न्यायालय एएसजे कोर्ट नं0 चतुर्थ सुलतानपुर राज्य बनाम अवधेश मिश्रा एसटी नं0 263/17 अपराध सं0 149/03 धारा 379/41/411/413 IPC थाना मोतिगरपुर पेशी दिनांक 15.11.2025 के दृष्टिगत रखते हुए गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

यहां भी पढ़े:  गांधी जयंती पर "स्वच्छता ही सेवा 2025" का समापन : 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के जवानों ने किया श्रमदान

 

 

*कोतवाली कादीपुर*

उ0नि0 संतोष कुमार सिंह मय हमराह का0 नवीन कुमार तथा उ0नि0 रमेश चन्द्र यादव मय हमराह हे0क0 सुशील मौर्या व का0 संदीप कुमार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर दबिस देकर नीचे दिये दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । वारण्टी अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

Advertisement