आगरा: दबिश से लौटते पुलिसकर्मियों की कार ट्रक से टकराई, हेड कांस्टेबल समेत 2 की मौत

10
आगरा: दबिश से लौटते पुलिसकर्मियों की कार ट्रक से टकराई, हेड कांस्टेबल समेत 2 की मौत
Advertisement

आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। राजस्थान के सूरतगढ़ से दबिश देकर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ऐसे हुआ हादसा

यहां भी पढ़े:  बाल श्रम और बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान ।

सूचना के अनुसार वाहन निबोहरा थाने की टीम लेकर चल रहा था। हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर के झपकी लेने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधे खड़े ट्रक में जा घुसा। हादसे में कार चालक देव और हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यहां भी पढ़े:  छात्राओं को 'मिशन शक्ति' के तहत किया गया जागरूक।*

वहीं उप निरीक्षक गौरव कुमार सहित कुल पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर चीख-पुकार के बीच राहगीरों ने तुरंत सीकरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को सीकरी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया।

घायलों का इलाज जारी

स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायलों का उपचार जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और झपकी आने की बात सामने आई है, हालांकि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  ओडिशा: कटक में झड़प के बाद 8 गिरफ्तार, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

 

Advertisement