कोतवाली उतरौला, बलरामपुर पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में 06 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार*

11
Advertisement

*

जनपद बलरामपुर में कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, *थाना कोतवाली उतरौला पुलिस* द्वारा आज दिनांक *28.10.2025* को *शांति भंग की आशंका* में *06 व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया गया है।

थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा आपसी विवाद को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली उतरौला के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुँची तथा विवेकपूर्ण कार्रवाई करते हुए *06 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में धारा 170/126/135 BNSS* के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

यहां भी पढ़े:  एशिया कप का 41 साल का इतिहास, जानें कब-कब भारत ने लहराया परचम और कितनी बार बना चैंपियन?

गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए *माननीय न्यायालय उतरौला* रवाना किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:*

1. *कुलदीप वर्मा** पुत्र राम अभिलाख वर्मा
2. *राहुल वर्मा* पुत्र ओमप्रकाश
3. *सुजीत वर्मा* पुत्र ओमप्रकाश — निवासीगण देवरिया मैनहा, कोतवाली उतरौला, बलरामपुर
4. *राजमन* पुत्र रामसेवक — निवासी अकसी बड़हरा, कोतवाली उतरौला, बलरामपुर
5. *रियासत अली* पुत्र जुमाई — निवासी मोहल्ला आर्यनगर, कोतवाली उतरौला, बलरामपुर
6. *सलमान* पुत्र इजराइल — निवासी पुरानी बाजार रामलीला पोखरा, थाना तुलसीपुर, बलरामपुर

यहां भी पढ़े:  विषय:ग्रामीण युवाओं के लिए 62वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा कैरियर परामर्श एवं भर्ती जागरूकता अभियान।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:*

1. उ०नि० *श्री अमरनाथ राम*
2. का० *सुरेंद्र कुमार*
3. का० *अभय कुमार*
4. का० *निर्मल यादव*
5. का० *विजय कनौजिया*

*पुलिस की अपील:*

बलरामपुर पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की अफवाह, झगड़ा या विवाद की स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस / डायल 112 पुलिस को सूचना दें। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे तत्वों पर सतत निगरानी रखी जा रही है जो समाज में अशांति फैलाने का प्रयास करते हैं।

यहां भी पढ़े:  स्वदेशी मेला के छठे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Advertisement