रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।
पनियरा (महराजगंज): जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनचाफी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद गांव में सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए तनाव व्याप्त हो गया है। चार दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव शुक्रवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ गया, जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पीएसी और कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।
*क्या है पूरा मामला?*
ग्राम चंदनचाफी निवासी प्रदीप पासवान (25 वर्ष) बीते 23 दिसंबर को अपने ही गांव के एक युवक साहिल के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन प्रदीप गांव से दूर बैगहिया के पास एक नाले में अपनी बाइक के साथ गंभीर हालत में पड़ा मिला।
परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुँचाया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया।
*गांव में बढ़ा तनाव, पुलिस छावनी में तब्दील।*
शनिवार शाम जब प्रदीप का शव गांव पहुँचा, तो परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिजनों ने निष्पक्ष जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को घर में रखकर अंतिम संस्कार से मना कर दिया।
*प्रशासनिक मुस्तैदी:*
* सूचना मिलते ही सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी और पनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह भारी बल के साथ मौके पर पहुँचे।एहतियात के तौर पर पनियरा और श्यामदेउवा थाने की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
*आरोपी हिरासत में, जांच जारी।*
मृतक प्रदीप दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। वह अपने परिवार का सहारा था, जबकि उसका बड़ा भाई रोहित मजदूरी करता है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
> थानाध्यक्ष पनियरा, राघवेंद्र सिंह ने बताया कि:
> “मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सीओ सदर स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था कायम है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”
>

































