यूपीआईटीएस 2025* *वैश्विक बाजार तक मिली पहुंच तो उद्यमी बोले- थैंक्यू योगी जी*

1
Advertisement

*

 

*यूपीआईटीएस 2025 बना उद्योग जगत के लिए गेम-चेंजर*

 

*प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक बायर्स से जुड़ने का मिला सुनहरा अवसर*

 

*योगी सरकार की नीतियों से उद्यमियों को मिल रही नई पहचान*

 

*बुलंदशहर से ग्रेटर नोएडा तक गूंज रही सफलता की कहानियां*

 

*बी2बी मीटिंग्स ने प्रदेश के उद्यमियों के लिए खोले नए कारोबार के रास्ते*

 

*विदेशी बाजार में सराहे जा रहे यूपी के प्रोडक्ट्स*

 

*ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बना यूपी के उद्योगों के विकास की रीढ़*

 

 

*श्रावस्ती, 28 सितंबर।* उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निवेश और उद्योग का नया हब बन चुका है। इस मेगा इवेंट में शामिल देश-विदेश के उद्यमियों ने न सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स की शानदार ब्रांडिंग की, बल्कि प्रदेश सरकार की पहल की सराहना करते हुए खुले दिल से सीएम योगी का आभार भी जताया। बी2बी मीटिंग्स के जरिए उद्यमियों को बेहतरीन बिजनेस लीड्स मिली हैं, जो एमओयू में बदलकर भविष्य की मजबूत आर्थिक साझेदारी की नींव रख रही हैं।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी के निर्देश पर इकौना स्थित मिठाई के निर्माण इकाईयों पर की गई जांच

 

*योगी सरकार ने उद्यमियों के लिए खोले वैश्विक दरवाजे- गौरव गुप्ता*

बुलंदशहर के उद्यमी गौरव गुप्ता ने कहा कि बी2बी मीटिंग्स के जरिए उन्हें वैश्विक खरीदारों से मिलने का अवसर मिला। कई विदेशी बायर्स के साथ उनकी मीटिंग्स हुई हैं और कुछ ने एमओयू भी साइन किए हैं। गौरव ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म हमारे लिए बहुत मददगार है। योगी सरकार ने उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में जो कदम उठाए हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।

यहां भी पढ़े:  कफ सिरप से बच्चों की मौत पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बोले- सरकार को पहले से थी जानकारी, फिर भी नहीं की कार्रवाई

 

*व्यापक बिजनेस लीड्स से बढ़ रहा आत्मविश्वास- वंश*

ग्रेटर नोएडा के उद्यमी वंश दरगन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां आकर बहुत सुकून मिला। योगी सरकार ने उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए शानदार पहल की है। यहां हमें न केवल बिजनेस लीड्स मिली हैं, बल्कि अपने कारोबार को अन्य देशों तक ले जाने का रास्ता भी खुला है।

 

*विदेशी बाजार में पसंद आ रहे यूपी के प्रोडक्ट्स- यश*

ग्रेटर नोएडा के यश ने बताया कि उनके इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स को विदेशी बायर्स ने बहुत पसंद किया है। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन बी2बी मीटिंग्स कर रहे हैं और हमें ढेरों बिजनेस लीड्स मिल रही हैं। यूपीआईटीएस और योगी आदित्यनाथ सरकार की यह पहल हम जैसे उद्यमियों के लिए बेहद हेल्पफुल है। इसके लिए हम प्रदेश सरकार और सीएम योगी का तहेदिल से आभार जताते हैं।

यहां भी पढ़े:  विजयादशमी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज सैन्य स्टेशन में की शस्त्र पूजा, कहा - पाकिस्तान की हिमाकत का मिलेगा करारा जवाब

 

*ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का नया मॉडल*

यूपीआईटीएस 2025 यह दिखा रहा है कि किस तरह उत्तर प्रदेश अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का मॉडल बन रहा है। योगी सरकार द्वारा बनाए गए निवेश-हितैषी माहौल ने उद्यमियों को आत्मविश्वास और अवसर दोनों दिए हैं। यही वजह है कि छोटे शहरों से लेकर बड़े उद्योगपति तक, हर कोई इस आयोजन को गेम-चेंजर मान रहा है। यूपीआईटीएस 2025 ने यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और नीतियां उत्तर प्रदेश को निवेश, उद्योग और वैश्विक व्यापार की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही हैं। उद्यमियों ने मिलकर यही कहा कि“थैंक्यू योगी जी, आपने हमारे सपनों को नया आयाम दिया।”

Advertisement