मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन

1
Advertisement

 

 

 

 

*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 05 के अन्तर्गत दो गुमशुदा बच्चियो को बरामद कर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया।*

 

दिनांक 28.09.2025 को रात्रि 21.00 बजे यूपी-112 के माध्यम से थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढोढरी की दो बच्चियाँ शाम लगभग 04.00 बजे से घर से अचानक खेलते खेलते लापता हो गई हैं। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के उपरान्त भी दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत सर्वोदय इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा माही सिंह को एक दिवस का क्षेत्राधिकारी लम्भुआ बनाया गया ।*

सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मय पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे तथा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु व्यापक तलाश की गयी। आसपास के क्षेत्र, संभावित ठिकानों एवं ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए लगातार सघन खोजबीन की गई।

यहां भी पढ़े:  बस्ती: कुएं में गिरकर बच्ची की मौत.. रोड किनारे पुवाल से ढके कुएं में गिरने से हुई घटना

लगातार प्रयासों के फलस्वरूप दोनों गुमशुदा बच्चियाँ सकुशल बरामद कर ली गईं। बरामद बच्चियों को आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरान्त उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।बच्चियों को पाकर परिजन द्वारा बलरामपुर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Advertisement