जनपद महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। चौक मार्ग पर स्थित *ग्राम सभा दमकी के पास तेज रफ्तार स्कूली वैन ने साइकिल से जा रहीं दो मासूम बच्चियों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल बच्चियों को तत्काल नजदीकी निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
स्कूली वैन चालक पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक प्राइवेट स्कूल *राम भोली इंटरमीडिएट कॉलेज* के स्कूली वैन से हुआ है। बताया जा रहा है कि वैन का चालक शराब के नशे* में था और वह *तेज गति* से वैन चला रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दमकी गांव की रहने वाली दो बच्चियां अपनी साइकिल से जा रही थीं। तभी अनियंत्रित और तेज रफ्तार स्कूली वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी