Asia Cup 2025 Final: ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर किसके पास रहता है कप, क्या कहता है क्रिकेट का नियम?

3
Advertisement

दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस बार चर्चा मैच से ज्यादा उस फैसले की हो रही है जो भारतीय टीम ने अवॉर्ड सेरेमनी में लिया। दरअसल, खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उसे देने की ज़िम्मेदारी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी पर थी।

भारतीय खिलाड़ियों के इस कदम के बाद माहौल गरमा गया। बताया जा रहा है कि नकवी ट्रॉफी लेकर सीधे मंच से चले गए। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जब विजेता टीम ट्रॉफी लेने से मना कर दे तो उसका क्या होता है? क्या रनर-अप टीम को वह कप सौंपा जाता है या नियम कुछ और कहते हैं?

नियम साफ, ट्रॉफी सिर्फ विजेता की ही होती है

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, जैसे ही मैच का नतीजा घोषित होता है, विजेता टीम के नाम ट्रॉफी दर्ज हो जाती है। यानी चाहे टीम उसे मंच पर ले या न ले, वह कप उसी टीम का होगा जिसने खिताब जीता है। आयोजक उसे उपविजेता टीम को नहीं सौंप सकते। रनर-अप केवल दूसरे स्थान पर रहता है, उसके पास खिताब का कोई दावा नहीं होता।

आयोजक रखते हैं ट्रॉफी सुरक्षित

अगर विजेता टीम किसी कारण से कप लेने से इनकार करती है तो टूर्नामेंट आयोजक उसे अपने पास सुरक्षित रखते हैं। बाद में स्थिति सामान्य होने पर ट्रॉफी उसी टीम को सौंपी जाती है। आईसीसी के नियमों में ऐसा कोई सीधा प्रावधान नहीं है कि कप लेने से इनकार करने पर टीम या कप्तान को तुरंत दंडित किया जाए। लेकिन यह खेल भावना के विपरीत माना जाता है और इसे आचार संहिता के दायरे में लाया जा सकता है।

कप्तान को देना होता है कारण, हो सकती है कार्रवाई

किसी कप्तान के सार्वजनिक रूप से ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर उसे कारण बताना अनिवार्य होता है। इसके बाद आयोजन समिति और संबंधित बोर्ड मामले की समीक्षा करते हैं। जरुरत पड़ने पर चेतावनी, जुर्माना या अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला थाना द्वारा 01 जोडे की विदाई करायी गयी*

विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रॉफी को ठुकराना क्रिकेट की परंपरा और खेल की भावना का अपमान माना जाता है। ऐसे कदम से टीम की साख, खिलाड़ियों की छवि और खेल के सम्मान को नुकसान पहुंच सकता है।

Advertisement