महराजगंज जनपद में नवरात्रि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी से माहौल गरमा गया है। बरगदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हसमुद्दीन नामक युवक पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर हिंदू देवी मां दुर्गा के फोटो पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस पोस्ट के वायरल होते ही हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नवरात्र जैसे पावन पर्व पर इस तरह की हरकतें समाज के बीच वैमनस्य फैलाने का काम करती हैं। लोगों ने इस घटना को धार्मिक आस्था पर चोट बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने थाना बरगदवा में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने साफ कहा कि आस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थानाध्यक्ष बरगदवा योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

































