महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव गेडहवा बैरा टोला में आज सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। घर में बिजली का पंखा लगाते समय 45 वर्षीय अमरावती देवी की करंट लगने से मौत हो गई।
पंखा लगाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, अमरावती देवी अपने घर के बिजली के बोर्ड में पंखा लगा रही थीं, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गईं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचलौल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जाँच के बाद अमरावती देवी को मृत घोषित कर दिया।