एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट पूरे पाकिस्तान पर बिजली की तरह गिरा. PM मोदी ने टीम इंडिया की जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ते हुए कहा कि मैदान हो या मोर्चा, भारत हर जगह विजयी होता है. इसी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी बड़ी बात कही- “जब देश का लीडर फ्रंटफुट पर बैटिंग करे, तो खिलाड़ियों का आत्मविश्वास दुगुना हो जाता है.”
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीएम की तारीफ में कही बड़ी बात
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “बहुत अच्छा लगता है जब देश का लीडर फ्रंटफुट पर खेलता है. यह वैसा ही है जैसे वह खुद स्ट्राइक लेकर चौके-छक्के जड़ रहे हों. जब सर सामने खड़े होते हैं तो खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं और विरोधी टीम के हौसले अपने आप पस्त हो जाते हैं.”
नकवी से ट्रॉफी न लेने पर भी दिया करारा जवाब
भारत ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया. इसे लेकर भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तानियों को आईना दिखाया. उन्होंने कहा, “असली ट्रॉफी लोगों का दिल जीतना है. पर्दे के पीछे मेहनत करने वाले और हमारे देशवासी ही हमारी सच्ची ताकत हैं. यह टूर्नामेंट हमने देशवासियों के लिए खेला और वही हमारी ट्रॉफी हैं.”
सेना और शहीदों को समर्पित की पूरी मैच फीस
टीम इंडिया ने फाइनल में तिलक वर्मा की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर नौंवी बार एशिया कप पर कब्जा किया. पूरे टूर्नामेंट में भारत अपराजेय रहा और पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया. PM मोदी ने ट्वीट किया- “ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान में भी, नतीजा वही… भारत की जीत. हमारे क्रिकेटरों को हार्दिक बधाई।”
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट की अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे. कप्तान ने लिखा, “आप हमेशा मेरे दिल और ख्यालों में हैं. जय हिंद।”