श्रावस्ती पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खंभे से बांधकर लाठियों से पीटने का आरोप है। यह घटना 28 सितंबर, 2025 को सिरसिया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में हुई थी।
ये है मामला
पीड़ित राजू वर्मा, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, 28 सितंबर को रास्ता भटक कर बेलहरी गांव पहुंच गया था। गांव के आशीष श्रीवास्तव और अन्य ग्रामीणों ने उसे एक खंभे से बांध दिया और लाठियों से बेरहमी से पीटा। उनका इरादा राजू की हत्या करना था।
राजू के पिता परशुराम वर्मा ने सिरसिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की और उन्हें भी धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाना सिरसिया में मु0अ0सं0 350/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर, थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में सिरसिया पुलिस टीम ने 29 सितंबर, 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। उन्होंने मुख्य आरोपी आशीष श्रीवास्तव सहित कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आशीष श्रीवास्तव पुत्र त्रयंकेश्वर श्रीवास्तव, कल्लू यादव पुत्र मंगरे, कौशल मौर्या पुत्र तेजबहादुर मौर्या, ओमप्रकाश वर्मा पुत्र सतीश वर्मा, हनुमान प्रसाद वर्मा पुत्र चेतराम वर्मा, कमला प्रसाद मौर्या पुत्र सुखराम मौर्या और मनोज कुमार वर्मा पुत्र राजकिशोर वर्मा शामिल हैं। ये सभी बेलहरी, सिरसिया, श्रावस्ती के निवासी हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।