श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता वाहिनी कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने की।अपने उद्बोधन में कमान्डेंट महोदय ने कार्यालयिक कार्यों को शत-प्रतिशत राजभाषा हिन्दी में संपादित करने हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने अहिन्दी भाषी कार्मिकों को हिन्दी भाषा सीखने और कार्यालयीन कार्य हिन्दी में करने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया।
दिनांक 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 तक आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं (निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि) का आयोजन किया गया था। समापन समारोह में प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में कमान्डेंट महोदय ने सभी कार्मिकों को हिन्दी भाषा के विकास एवं प्रोत्साहन हेतु हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया।इस मौके पर श्री पीयूष सिन्हा, उप कमान्डेंट, श्री सोनू कुमार उप कमान्डेंट के वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे ।