नवरात्र व दशहरा के दृष्टिगत इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस अधीक्षक द्वारा SSB बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च

2
Advertisement

ड्रोन से की जा रही सतत निगरानी

श्रावस्ती।त्योहार नवरात्र व दशहरा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा संवेदनशील गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि, आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण* सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा थाना सिरसिया क्षेत्र के सुइया बॉर्डर,ताल बघौड़ा व सीमावर्ती इलाकों में भारी पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ फ्लैग मार्च* करते हुये ड्यूटी पर तैनात SSB के जवानों को सतर्क रह कर ड्यूटी करने संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच* की गई। साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से सीमा क्षेत्र की सतत निगरानी भी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई हो सके। वर्तमान में सीमा पर नियमित गश्त, कॉम्बिंग , ड्रोन निगरानी एवं संयुक्त रणनीतिक चेकिंग प्वाइंट्स के माध्यम से सुरक्षा तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में यह स्पष्ट है कि


सीमा क्षेत्र की सुरक्षा न केवल मजबूत की गई है बल्कि इसे लगातार और भी सघन बनाया जा रहा है, ताकि किसी भी अवांछनीय अथवा आपराधिक गतिविधि को समय रहते विफल किया जा सके। संबंधित थाना प्रभारी को समय से रात्रि गश्त भेजने व ड्यूटियों को समय समय पर चेक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज हाई अलर्ट: दशहरा-मूर्ति विसर्जन और जुम्मे की नमाज़ को लेकर परतावल में DM-SP का शक्ति प्रदर्शन; ड्रोन से निगरानी।*
Advertisement