*अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि मेला का किया गया निरीक्षण*
*मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत मेले में मिशन शक्ति केन्द्र के कार्यो का लिया गया जायजा तथा मिशन शक्ति टीम द्वारा चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के दृष्टिगत मेले में टीम के साथ किया गया भ्रमण*
*आज दिनांक 29.09.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय द्वारा थाना तुलसीपुर क्षेत्रांतर्गत आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर तुलसीपुर परिसर व मन्दिर परिसर में लगे शारदीय नवरात्रि राजकीय मेला* में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा *मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)* के अंतर्गत मेले में *नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र* के कार्यो का जायजा लिया गया तथा मिशन शक्ति टीम द्वारा चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के दृष्टिगत मेले में टीम के साथ भ्रमण भी किया गया।
तत्पश्चात महोदय द्वारा मेले में *मिशन शक्ति टीम* के कार्य, उद्देश्य तथा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी प्रदान की गई, जिससे महिलाएं/ बालिकाएं अपनी समस्याओं के समाधान हेतु इन सेवाओं का लाभ उठा सकें। मेला सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित करते हुए महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि *मिशन शक्ति* अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे समाज में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।
इस दौरान *मिशन शक्ति केन्द्र मेला प्रभारी* मय टीम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।