नवागत जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की परिचयात्मक बैठक*

41
Advertisement

*विकास कार्यो को पूरी तत्परता के साथ कार्य करके आगे बढ़ाना ही लक्ष्य-जिलाधिकारी*
श्रावस्ती, 29 अक्टूबर, 2025। सू0वि0। नवागत जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के चहंुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। विकास कार्यो को पूरी तत्परता के साथ कार्य करके आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए इन पर विशेष फोकस किया जायेगा और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए विशेष बल दिया जाए। यह जनपद बाढ़ ग्रस्त जनपद होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य के लिए आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में विशेष बल दिया जाए। यह जनपद आंकाक्षात्मक जनपद होने के कारण भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से विकास कार्यो की मानिटरिंग की जाती है। इसलिए उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित समयानुसार कार्यालय में उपस्थित रहें। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाये जाते है, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। शासकीय कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी नदारद मिला तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जाए। सभी कार्यालयों में साफ-सफाई एवं फाइलों का बेहतर ढंग से रख-रखाव भी सुनिश्चित रखा जाए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जिन बिन्दुओं पर मानिटरिंग की जाती है, उन पर विशेष फोकस किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबन्धन पर विशेष दिया जाए, जिससे इस जनपद का ग्राफ और सुधारा जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने कहा कि नवागत जिलाधिकारी द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है, उसका सभी विभागीय अधिकारी अक्षरशः पालन करें और टीम भावना के साथ कार्य करके जनपद के विकास रथ को आगे बढ़ायें
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना पीयूष जायसवाल, जमुनहा एस0के0 राय, उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  रोजगार के लिए खतरा नहीं है एआई, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बढ़ रहीं हैं नौकरियां
Advertisement