*पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के क्रम में, *अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम* व *क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश शर्मा* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री शैलकान्त उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा *मु0अ0स0 208/2024 धारा 331(4), 305, 62 BNS* से संबंधित *₹10,000/- का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त* वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य पुत्र चिंता राम मौर्य निवासी मूर्तिहवा दा0 अहलादनगर टिटिहिरिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर *चिलहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार* किया गया।
*संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 22.08.2024 को *वादिनी पत्नी शिवकुमार निवासी मूर्तिहवा दाखिला अहलानगर टिटिहिरिया थाना सिरसिया श्रावस्ती* द्वारा *घर में चोरी करने की नियत से घुसने* के संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना स्थानीय पर दिया गया, जिसके आधार पर *मु0अ0स0 208/2024 धारा 331(4), 305, 62 BNS* में अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान *वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य पुत्र चिंता राम मौर्य निवासी मूर्तिहवा दा0 अहलादनगर टिटिहिरिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती* का नाम प्रकाश में आया, जो वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु *पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा ₹10,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।*
आज दिनांक 29.10.2025 को थाना सिरसिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य को चिलहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
*गिरफ्तारी का स्थान:*
चिलहरिया मोड़ के पास
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:*
वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य पुत्र चिंता राम मौर्य निवासी मूर्तिहवा दा0 अहलादनगर टिटिहिरिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
*पंजीकृत अभियोग:*
1. मु0अ0स0 208/2024 धारा 331(4), 305, 62 BNS थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
*गिरफ्तारी टीम:*
1. थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
2. उप निरीक्षक राहुल यादव
3. हे0का0 शंकर जी
4. का0 राम मिलन

































