*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक 28.11.25 को उ0नि0 श्री हरिश्चन्द्र चौधरी , उ0नि0 अमलेश वर्मा हमराही कर्मचारीगणो के साथ देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र , पेंडिंग विवेचना , तलाश वांछित / वारंटी के गिरफ्तारी में क्षेत्र में मामूर थे कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये गिरफ्तारी वारंट के तामीला के क्रम में वारंटी मामला सं0 694/25/03 धारा 26 F एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रामसमुझ पुत्र धोखे नि0 गंगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर 2.लाल मोहम्मद पुत्र बकरीदी नि0 अमरहवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर 3.सुरेश सिंह पुत्र शीतला बक्श सिंह नि0 सेतहिया थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर, मामला सं0- 3160/05 धारा 60 आ0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त जगदम्बा पुत्र मंगल नि0 टगिया बसऊपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर व 26 वन अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त रामसूरत पुत्र भगौती नि0 नयनपुर सोनपुर थाना को0 देहात जनपद बलामपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार वारंटीगणो का विवरणः-*
1. रामसमुझ पुत्र धोखे नि0 गंगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
2. लाल मोहम्मद पुत्र बकरीदी नि0 अमरहवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
3. सुरेश सिंह पुत्र शीतला बक्श सिंह नि0 सेतहिया थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
4. जगदम्बा पुत्र मंगल नि0 टगिया बसऊपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
5. रामसूरत पुत्र भगौती नि0 नयनपुर सोनपुर थाना को0 देहात जनपद बलामपुर





















