बस्ती- रुधौली 1962 टीम के द्वारा जली हुई पशुओं का किया गया उपचार

6
Advertisement

विकासखंड रुधौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भितेहरा में अज्ञात कारणों से छप्पर मेंआग लगने से दो मावेशी गंभीर रूप से जल गए पशु मालिक राम अचल के द्वारा पशु चिकित्सा हेल्पलाइन 1962 से संपर्क किया 1962 सूचना पाते ही अपने पशु डा0अमर व फार्मासिस्ट मनोज चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मवेशियों का उपचार किया गया उपचार के बाद पशु की तबीयत थोड़ी सामान्य हुई जिसमें से एक पशु की काफी हालत दयनीय थी 1962 के पशुडॉ0 अमर ने पशु के इलाज के बाद पशु का सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार किया गया उन्होंने 1962 के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी यह व्यवस्था सरकार द्वारा संचालित इस सुविधा से पशुपालकों को काफी राहत मिल रही है ग्रामीणों ने पशु चिकित्सकों को धन्यवाद भी दिया

यहां भी पढ़े:  हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी से खिली पर्यटकों की बहार, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
Advertisement