दिव्यांगजनों के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं है संचालित-जिलाधिकारी
श्रावस्ती। ’’श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, नई दिल्ली’’ के द्वारा आशा-ए0एन0एम0 सेंटर, भिनगा में दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने 120 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल व अन्य सहायक उपकरण जैसे-कान की मशीन, वाकिंग स्टिक, ब्रेल किट आदि का वितरण किया। यह कार्यक्रम 12 दिसम्बर से चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों में कैम्प लगाकर कुल 2091 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर चयन किया गया था, जिन्हें सहायक उपकरण वितरित किये जा रहे है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिसका वे लाभ उठा सकते है। प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार उन्हें योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। जिससे समाज के हर क्षेत्र में उनकी भागेदारी बढ़ी है। उन्होने कहा कि हम सभी को सदैव दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए, जिससे वे भी अपने जीवन में नई उंचाईयों को प्राप्त कर सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में चलने-फिरने और आत्मनिर्भर बनने में काफी सहायता मिलेगी। इसके अलावा दिव्यांगजनों को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी डा0 अजीत कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

































