श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द उत्तम के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में थाना सिरसिया पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रामपुर बंधा में मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी।
मौके से एक व्यक्ति को जंगल से चोरी कर लकड़ी काटकर छुपाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती बताया, जिसने जंगल से लकड़ी चोरी कर काटने व बेचने का कार्य करना स्वीकार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लकड़ी बरामद की गयी।बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 359/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस व 26 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भिनगा जनपद श्रावस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
बरामदगी का विवरण
06 बोटा सागौन की लकड़ी
06 बोटा शाखू की लकड़ी
01 बोटा शीशम की लकड़ी
28 शाखू के बाजू
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस/वन विभाग टीम
थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय
उ0नि0 राहुल यादव
उ0नि0 राजकिशोर गुप्ता
हे0का0 जितेंद्र कुमार दूबे
हे0का0 विवेक कुमार
हे0का0 विजय कुमार पाण्डेय
का0 राममिलन
का0 अजय कुमार (वनरक्षक)
का0 सुमित कुमार पाण्डेय (वनरक्षक)

































