श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद श्रावस्ती में संचालित ऑपरेशन क्लीन माल निस्तारण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.12.2025 को माननीय सिविल जज (जू0डी0) त्वरित न्यायालय / न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रावस्ती के आदेश दिनांक 18.11.2025 के अनुपालन में थाना सोनवा पर आबकारी अधिनियम से संबंधित माल का विधि अनुसार निस्तारण किया गया। थाना सोनवा पर पंजीकृत कुल 104 अभियोगों से संबंधित 1056 लीटर अवैध कच्ची शराब को मालखाना से निकालकर माननीय जिलाधिकारी जनपद श्रावस्ती श्री अश्वनी कुमार पांडेय के आदेशानुसार गठित समिति के समक्ष नियमानुसार विनष्ट कराया गया। यह कार्यवाही अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की सख्त एवं सतत कार्यवाही को दर्शाती है।माल विनष्टीकरण हेतु गठित टीम:
1. उपजिलाधिकारी जनपद श्रावस्ती
2. क्षेत्राधिकारी इकौना, जनपद श्रावस्ती
3. ज्ञान प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक, जनपद श्रावस्ती
4. विसुनदेव पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती

































