’’
जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ, प्रदर्शनी का किया अवलोकन

बेहतर प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
सुव्यवस्थित, सुसंगठित एवं क्रमबद्ध ज्ञान ही विज्ञान है-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के सभी विकास खण्डों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में ’’राष्ट्रीय अविष्कार अभियान’’ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय, एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर जायजा लिया। मा0 जनप्रतिनिधियो एवं जिलाधिकारी ने बच्चों से विज्ञान प्रदर्शनी में लगाये गये उनके विषय के संबंध में भी जानकारी ली। प्रदर्शनी में शामिल बच्चों ने जिलाधिकारी के एक-एक सवाल का उत्तर दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर मा0 सांसद ने कहा कि छात्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाना’ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रेरित करना है, ताकि वे विज्ञान के क्षेत्रों में रुचि लें और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।
मा0 विधायक भिनगा ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के मन में नए विचारों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है, ताकि वे तकनीकी और वैज्ञानिक क्षेत्रों में दक्ष बन सकें और आगे चलकर विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें।
मा0 विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी आधारित शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास भी हो सकेगा। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं अपनी अभिरूचि के अनुसार नये-नये प्रयोग कर विज्ञान के नये आयाम प्राप्त करें और आगे बढ़े।जिलाधिकारी ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है, सुव्यवस्थित, सुसंगठित एवं क्रमबद्ध ज्ञान ही विज्ञान है। छात्र-छात्राएं विज्ञान के प्रति अपनी अभिरुचि बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। इससे बच्चों के अंदर का वैज्ञानिक गुण का विकास होता है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष छात्रों के लिए विभिन्न कार्यशालाएं, प्रशिक्षण सत्र और विज्ञान परियोजनाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें उन्हें न केवल वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझाया जाता है, बल्कि उन्हें प्रयोगशाला में प्रयोग करने का अवसर भी दिया जाता है, जिससे वे विज्ञान के क्षेत्र में कुशल छात्र बन सकें प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल में शामिल समिति द्वारा सभी बच्चों के मॉडल का आकलन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले छात्र-छात्राओं को मा0 सांसद, मा0 विधायक भिनगा, मा0 विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

































