पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 30/09/2025 को थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1.अनिमेश जायसवाल पुत्र अरूण जायसवाल उम्र करीब 30 वर्ष 2. अदालती पुत्र बरसाती उम्र करीब 45 वर्ष नि0गण ग्राम काछा भिटौरा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 261/2025 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी किये गये दो बैटरा व एक इन्वर्टर बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
https://x.com/baxirahul/status/1972503980132753729?t=o7zrSjFIzsvnac4vUxXuHg&s=19
*बरामदगी विवरणः-* अभियुक्तगण के कब्जे से दो बड़ी बैटरी व एक इन्वर्टर बरामद किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 श्रीराम मिश्रा
2. व0उ0नि0 विनोद कुमार मिश्रा
3. का0 सनोज यादव
4. का0 सिन्टू यादव चौहान