थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के “मिशन शक्ति फेस 5” के तहत प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, व0उ0नि0 श्री नन्दलाल, उ0नि0 श्री राकेश कुमार मौर्य, उ0नि0 श्री अवधेश कुमार, उ0नि0 श्री अजय कुमार शुक्ल, म0का0 प्रिया, म0का0 पूजा, म0का0 शिखा, म0का0 अनू व समस्त थाना स्टाफ के नेतृत्व में छात्राओं को नारी सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी हेतु कमला केशव सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मझवारा मायंग सुलतानपुर के छात्राओं को शिक्षकों के साथ थाना स्थानीय पर आमन्त्रित किया जिसमें प्रधानाचार्य श्री आत्मानन्द तिवारी, प्रवक्ता श्री सुभाष गौड़, प्रवक्ता श्री विजय शुक्ला, प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका दूबे, जन शिक्षा विकास समिति के जिला मन्त्री श्री राम इकबाल द्विवेदी की उपस्थिति में विद्यालय से आयी हुई छात्राओं को म0का0 प्रिया, म0का0 पूजा, म0का0 शिखा, म0का0 अनू द्वारा प्रदेश सरकार के “सशक्त नारी–सशक्त प्रदेश” के संकल्प को साकार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान में मुख्यमन्त्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कारेस्पान्डेन्ट सखी जैसे तमाम योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया व साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112, 108, 102, 1098, 1930, 181 आदि के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गयी ।
*इसके साथ ही थाना धनपतगंज के प्रशासनिक भवन के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, पुरूष हवालात, महिला हवालात, बैरक के साथ साथ सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कराकर जानकारी दी गयी।*