*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के कुशल निर्देशन तथा *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में *मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)* के अंतर्गत आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि मेले के दौरान महिलाओं, बालिकाओं एवं श्रद्धालुओं की सहायता एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है।
आज दिनांक 30.09.2025 को तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर परिसर में लगे शारदीय नवरात्रि मेले में पुलिस सहायता केंद्र पर लगभग 3 वर्षीय एक बालिका रोते हुए पहुँची। बालिका अत्यंत व्याकुल एवं परेशान थी। मिशन शक्ति टीम ने बच्ची को शांत कर उसका नाम-पता पूछा। बालिका ने बताया कि उसका घर इकौना, जनपद श्रावस्ती में है तथा मेले में वह अपने माता-पिता से बिछड़ गई है।
इस पर पुलिस सहायता केंद्र मेला प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को सक्रिय किया गया। टीम द्वारा सतत प्रयास, पूछताछ एवं तलाश के बाद बालिका के माता-पिता को खोज लिया गया। तत्पश्चात बालिका को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया गया।
अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर माँ एवं परिजनों ने पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।